प्रतिनिधि, इटकी.
प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी धान की फसल में कीड़े लगने से किसान चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि लगातार बारिश से पहले ही सब्जी की खेती बर्बाद हो चुकी है. इस वर्ष अच्छी बारिश से धान की पैदावार ज्यादा होने की उम्मीद लगायी थी. परंतु कीड़े लग जाने से धान की फसल सूखने लगी हैं. प्रखंड के प्रगतिशील किसान मोरो पोखरा टोली के नंदलाल महतो ने बताया कि कीटाणु धान के पौधे को नीचे से चूस कर सूखा दे रही है. अब धान की बाली में चावल बनने से पहले ही पौधे नष्ट हो रहे हैं. महतो टोली के रहने वाले किसान विकास कुमार का कहना है कि कीटाणु लगने के कारण धान की फसल सूख रहे हैं. दवा के छिड़काव के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि पहले सब्जी की खेती और अब धान की खेती बर्बाद होने से किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है. किसानों ने प्रभावित क्षेत्रों में कृषि वैज्ञानिक और संबंधित विभाग के पदाधिकारी से दौरा कर फसल में लगे कीटाणु को नष्ट करने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

