फोन, लैपटॉप, टीवी से वॉशिंग मशीन तक, धनतेरस पर 40% बढ़ी इलेक्ट्रॉनिक्स बिक्री(हाई-टेक धनतेरस)
रांची. धनतेरस के अवसर पर रांची के प्रमुख बाजारों में जमकर खरीदारी हुई. हरिओम टावर, चर्च कॉम्प्लेक्स और मेन रोड के मोबाइल और लैपटॉप दुकानों पर विशेष रौनक देखने को मिली. धनतेरस के शुभ मुहूर्त में लोगों ने अपनी जरूरत और इच्छा के अनुसार गैजेट्स की खरीदारी की. दुकानों में दिन भर भीड़-भाड़ रही और देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे. मोबाइल और लैपटॉप दुकानों के संचालकों के अनुसार, इस बार आम दिनों की तुलना में पांच से दस गुणा ज्यादा लोग पहुंचे और खरीदारी की. दुकानों में 10 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक के मोबाइल फोन बिके. वहीं, 70 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक के लैपटॉप और गेमिंग पीसी की खरीदारी हुई. इसके अलावा लोगों ने टैब, स्मार्टवॉच, इयरपोड, हेडफोन, कीबोर्ड, माउस जैसी एसेसरीज भी खरीदी. दुकानदारों ने ग्राहकों के स्वागत के लिए खास सजावट की थी और कई आकर्षक ऑफर भी पेश किये.होम अप्लायंसेस की खरीदारी में 40 प्रतिशत तक वृद्धि
धनतेरस पर होम अप्लायंसेस के बाजार में भी जमकर खरीदारी हुई. मेन रोड सहित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम और दुकानों के अलावा, रांची के विभिन्न क्षेत्रों में लोग घर का सामान खरीदने पहुंचे. स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन, एसी, रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव और डिश वॉशर आदि की खूब बिक्री हुई. लोगों ने स्मार्ट किचन के लिए विभिन्न उपकरणों की खरीदारी की. दुकान संचालकों के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस बार खरीदारी में 40 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है. ज्यादातर ग्राहकों का रुझान प्रीमियम प्रोडक्ट की ओर रहा. इस बार 86 इंच तक की स्मार्ट टीवी खरीदी गयी. जबकि 55 इंच और 65 इंच की टीवी की मांग अधिक रही. ग्राहकों ने एआई आधारित टीवी, फ्रिज और वाशिंग मशीन भी खरीदी. 10 से 14 किलो क्षमता वाली वाशिंग मशीन की बिक्री ज्यादा रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

