रांची. आंवला नवमी पर गुरुवार को राजधानी के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर आंवला वृक्ष की पूजा कर पेड़ के नीचे कथाकर दान-पुण्य करने के बाद भोजन ग्रहण किया. कई मंदिरों में आंवला वृक्ष के नीचे महिलाओं ने सामूहिक भोजन तैयार किया और प्रसाद स्वरूप इसका वितरण कर स्वयं इसे ग्रहण किया. कई लोगों ने घरों में लगाये पौधे व वृक्ष की पूजा की. इसके बाद दान-पुण्य कर भोजन का आनंद लिया. श्री राम जानकी तपोवन मंदिर के बाहर गमले में लगे आंवला के पौधे की पूजा की गयी. मालूम हो कि मंदिर निर्माण कार्य के कारण इस बार मंदिर के अंदर पूजा का आयोजन नहीं किया गया था. यहां पुजारी गोपाल उपाध्याय, रामविलास दास, अमर दास समेत अन्य की ओर से पूजा करायी गयी. शाम में काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

