रांची.
गिरिडीह जिला चेंबर की गिरिडीह में आयोजित वार्षिक आमसभा में झारखंड चेंबर का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ. नेतृत्व अध्यक्ष परेश गट्टानी ने किया. उद्यमियों ने कहा कि गिरिडीह जिले में रुग्ण होते अभ्रक उद्योग के रिवाइवल की जरूरत है. राज्य सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे. जिले में रेलवे कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की भी जरूरत है. चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि गिरिडीह जिले के विकास में झारखंड चेंबर अपने स्तर से हरसंभव सहयोग करेगा.वंदे भारत एक्सप्रेस चलाया जाये
कार्यकारिणी सदस्य और डीआरयूसीसी के सदस्य संजय अखौरी ने कहा कि क्षेत्र में कई नयी ट्रेनें चलाने की जरूरत है. इससे काफी लाभ होगा. चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि जिले में एक वंदे भारत एक्सप्रेस और गिरिडीह से रांची फास्ट मेमू ट्रेन को चलाने से इस क्षेत्र के लोगों को सहूलियत होगी. गिरिडीह चेंबर के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने वर्तमान सत्र की उपलब्धियों से सभा को अवगत कराया. मौके पर झारखंड चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, विकास विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है