खलारी. सरना एकेडमी कुसुम टोला में मंगलवार को प्रकृति के पर्व करमा पूजा महोत्सव पारंपरिक व उल्लास साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में पारंपरिक करम नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. नृत्य व गीत की धुनों से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्राओं का समूह नृत्य रहा, जिसमें उन्होंने अपनी संस्कृति एवं परंपरा की झलक प्रस्तुत की. मौके पर विद्यालय के निदेशक महेंद्र उरांव ने कहा कि करम पर्व हमारी संस्कृति, भाई बहन का अटूट प्रेम, एकता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को अपनी परंपराओं से जोड़ते हैं और सांस्कृतिक चेतना जगाते हैं. प्रधानाचार्य गोपाल सिंह ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन संस्कृति का जुड़ाव है. वही उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश गुप्ता ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया. इस मौके पर एकेडमी के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

