प्रतिनिधि, चान्हो.
चान्हो-सिलागांई रोड में सिलागांई पुल के निकट बुधवार की रात में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक मकबूल अंसारी (24) की मौत हो गयी. वह चान्हो के हुरहुरी गांव का रहनेवाला था. रात करीब 9.30 बजे हुई हादसे के संबंध में बताया गया कि मकबूल अपने बहनोई फिरोज अंसारी के साथ मोटरसाइकिल से शादी के रिशेप्शन में शामिल होने रघुनाथपुर के फूलडीह गांव जा रहे थे. इसी क्रम में सिलागांई पुल के समीप टर्निंग में सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में उन्हें इलाज के लिए मांडर में निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मांडर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सौंप दिया है. परिजनों के अनुसार मकबूल अंसारी पिता शमीम अंसारी राज मिस्त्री का काम करता था. हादसे में उसके बहनोई फिरोज अंसारी को भी चोटें आयी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

