23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टूट रहा मोरहाबादी मैदान में बना मंच, ग्राउंड में लगे एलइडी टीवी स्क्रीन का क्या होगा ?

Morabadi Ground Ranchi : मोरहाबादी मैदान में बने बड़े मंच को तोड़ा जा रहा है. मंच को तोड़ने के लिए जेसीबी लगाया गया है. मोरहाबादी मैदान में मंच तो टूट रहा है, ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या मैदान में लगे एलइडी टीवी स्क्रीन को भी हटा दिया जायेगा? तो चलिये आपको बताते है मैदान में लगे टीवी स्क्रीन का क्या होगा.

Morabadi Ground Ranchi : राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में बने बड़े मंच को तोड़ा जा रहा है. मंच को तोड़ने के लिए जेसीबी लगाया गया है. जिला प्रशासन की गठित समिति ने जांच रिपोर्ट में बताया कि इस बड़े और ऊंचे मंच के कारण मोरहाबादी मैदान का बड़ा हिस्सा अतिक्रमित हो रहा है, जिससे मैदान काफी छोटा हो जा रहा है. इसके अलावा किसी बड़े आयोजनों के दौरान इस मंच का ठीक ढंग से उपयोग भी नहीं हो पाता है और विधि व्यवस्था में भी दिक्कत होती है.

फिलहाल नहीं बनेगा कोई मंच

मोरहाबादी मैदान में बना यह बड़ा मंच टूटने के बाद फिलहाल मैदान में किसी अन्य मंच का निर्माण नहीं होगा. जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि अगर सरकार द्वारा नये सिरे से मंच निर्माण को लेकर कोई निर्देश दिया जाता है, तो इसके लिए कमेटी गठित की जायेगी. आगामी 1 से 2 दिनों में मोरहाबादी मैदान से यह मंच पूरी तरह टूट जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सीएम हेमंत सोरेन ने इसी मंच पर ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ

राजधानी रांची में हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में ही राजकीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री इसी मंच से झंडोत्तोलन करते थे. इसके अलावा भी इस मैदान में कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें मुख्य अतिथियों को इस मंच पर ही स्थान दिया जाता था. मालूम हो सीएम हेमंत सोरेन ने इसी मंच पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी.

क्या मंच के साथ हटायें जायेंगे एलइडी टीवी स्क्रीन ?

मोरहाबादी मैदान में मंच तो टूट रहा है, ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या मैदान में लगे एलइडी टीवी स्क्रीन को भी हटा दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार फिलहाल मैदान में ये एलइडी स्क्रीन लगे रहेंगे. इसे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को सौंपने की तैयारी चल रही है. इन एलइडी स्क्रीन पर सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रसारण किया जायेगा. मालूम हो वर्ष 2017-18 में 22 करोड़ की लागत से मोरहाबादी मैदान में इस मंच के साथ टाइम स्क्वायर का भी निर्माण किया गया था.

इसे भी पढ़ें

मंईयां सम्मान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, पलामू को मिले 5,595 करोड़, जल्द खातों में जाएगी राशि

NIT जमशेदपुर के छात्र की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत, आत्महत्या की आशंका

बोकारो में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने की ये मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel