10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : अभियंता दिवस आज, याद किये जायेंगे विश्वेश्वरैया

भारत रत्न डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन पर सोमवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

कई मंत्री-अधिकारी होंगे शामिल

रांची. भारत रत्न डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन पर सोमवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. अभियंत्रण संगठनों की ओर से अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम किया जा रहा है. इस कड़ी में झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ की ओर से शौर्य सभागार डोरंडा में कार्यक्रम किया जायेगा. इसमें मंत्री योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य सोनू व दीपिका सिंह पांडेय को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में अभियंता प्रमुख के साथ ही कई अभियंता भाग लेंगे. वहीं, झारखंड आदिवासी अभियंता संघ की ओर से जेके सेलिब्रेशन में अभियंता दिवस समारोह होगा. इसमें मंत्री दीपक बिरुआ व चमरा लिंडा मौजूद रहेंगे. वहीं, झारखंड डिप्लोमा अभियंता संघ की ओर से नामकुम स्थित आंबेडकर नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मौके पर मंत्री दीपिका पांडेय मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगी. विशिष्ट अतिथि पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में इंजीनियर गुप्तेश्वर राम, दिलीप मरांडी, सुभाष कुमार, राजेश भगत सहित अन्य मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel