27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : नौ जुलाई की हड़ताल को सफल बनायेंगे : मंच

नौ जुलाई को होने वाली देशव्यापी मजदूर हड़ताल को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. यह हड़ताल देश की मौजूदा सरकार की गलत कॉर्पोरेट नीतियों के खिलाफ और श्रमिकों की 17 सूत्रीय मांगों को लेकर बुलायी गयी है.

रांची (वरीय संवाददाता). नौ जुलाई को होने वाली देशव्यापी मजदूर हड़ताल को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. यह हड़ताल देश की मौजूदा सरकार की गलत कॉर्पोरेट नीतियों के खिलाफ और श्रमिकों की 17 सूत्रीय मांगों को लेकर बुलायी गयी है. इस संबंध में सोमवार को भाकपा कार्यालय में ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने पत्रकारों से कहा कि हड़ताल की तैयारियों को लेकर 20 मई को शाम पांच बजे संयुक्त मंच सैनिक बाजार एवं कचहरी चौक दो रैली निकालकर अल्बर्ट एक्का चौक पर सभा आयोजित करेगा. इससे पहले संयुक्त मंच का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा. मौके पर इंटक के लीलाधर सिंह, एटक के अशोक यादव, एक्टू के शुभेंदु सेन, सीटू के अनिर्बान बोस, प्रतीक मिश्रा, टीयूसीसी के राजेश यादव, बेफी के एमएल सिंह व कनक चौधरी ने हड़ताल को लेकर चर्चा की. सबसे पहले संयुक्त मंच के नेताओं ने 20 मई की देशव्यापी आम हड़ताल को फिलहाल टाले जाने की जानकारी दी. कहा कि देश में हड़ताल की घोषणा और लाखों नोटिस के बावजूद केंद्र समेत कई राज्य सरकारों के संरक्षण में नियोक्ता वर्ग मजदूरों पर हमले जारी रखे हुए हैं. काम के घंटों में मनमानी वृद्धि, न्यूनतम मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा के अधिकारों का उल्लंघन के साथ-साथ ठेका मजदूरों की गैरकानूनी छंटनी आम हो गयी है. यूनियन नेताओं ने कहा कि ट्रेड यूनियनों की लगातार मांग के बावजूद सरकार ने अब तक न तो किसी प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की है, न ही भारतीय श्रम सम्मेलन बुलाया है. यह सब श्रम संहिताओं को चुपचाप लागू करने की साजिश का हिस्सा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel