रांची. क्षत्रिय परिवार सेवा समिति का परिचय व सम्मान समारोह दीनदयाल उपाध्याय कुशल विकास ट्रस्ट, कांके रोड में हुआ. क्षत्रिय परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीराम सिंह ने समाज की एकता और विकास पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि एकता में बल होता है और हम सभी मिलकर अपने समाज को आगे बढ़ा सकते हैं. डॉ गंगा सिंह ने अपने संस्थान में आनेवाले बच्चों को फीस में 50 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा की. रामेश्वर दयाल सिंह ने जाति जनगणना का विरोध करते हुए हमारी शहादत और संघर्ष को नजरअंदाज करने की बात की. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के संजय सिंह ने बच्चों के चरित्र निर्माण में परिवार और समुदाय की भूमिका पर जोर दिया. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हमें अपनी वीरता के इतिहास को बचाना और इसे आनेवाली पीढ़ी तक पहुंचाना चाहिए. समारोह में निर्णय लिया गया कि जल्द ही रांची में क्षत्रिय भवन का निर्माण होगा. इसके लिए एक समिति का गठन किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सिंह और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष विजय सिंह ने किया. स्वागत नृत्य प्रिया सिंह समूह ने किया. एकता और विकास का संकल्प लिया गया. साथ ही समाज के सम्मानित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. वीर पुरुषों को श्रद्धांजलि दी गयी.
ये थे उपस्थित
समारोह में वीर कुमार सिंह, विजय सिंह, सुनील सिंह, राहुल कुमार सिंह, देवराज सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रताप सिंह, मनीष सिंह, राजकुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, अविचल सिंह, बलराम सिंह, वीरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, राजेश रामचंद्र सिंह, कुंदन सिंह, कृपा शंकर सिंह राणा, विनोद सिंह राणा, प्रिय रंजन सिंह, श्याम किशोर सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है