14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नर्सिंग सेवा का जरिया है : आर्चबिशप

भारत माता स्कूल ऑफ नर्सिंग का उद्घाटन

रांची. मुरी में बुधवार को भारत माता स्कूल ऑफ नर्सिंग का उद्घाटन किया गया. स्कूल का उद्घाटन रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप विसेंट आईंद व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने किया. इससे पूर्व आर्चबिशप ने नर्सिंग स्कूल के लिए विशेष आराधना की. मौके पर अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि आज नर्सिंग स्कूल की शुरुआत होना एक महत्वपूर्ण कार्य है. मुझे उम्मीद है कि यहां से शिक्षा प्राप्त करनेवाली नर्से न सिर्फ मुरी और सिल्ली क्षेत्र में, बल्कि देश-विदेश में भी सेवा का कार्य करेंगी. आर्चबिशप विसेंट आईंद ने अपने संबोधन में कहा कि नर्सिंग सिर्फ पैसा कमाने का नहीं, बल्कि सेवा का जरिया है. जब हम किसी मरीज को दवा देते हैं, तो उसे सम्मानजनक और सही तरीके से दिया जाना चाहिए. मरीज के दर्द को समझना ही सच्ची सेवा है. उन्होंने कहा कि जब वे एक फादर थे, तब एक अस्पताल में मरीज के लिए प्रार्थना करने गये थे. वहां काफी गंदगी थी और नर्से मरीजों को फेंक कर दवा दे रही थी. आर्चबिशप ने कहा कि ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए. बता दें कि नर्सिंग स्कूल का संचालन समारिटन सिस्टर्स के द्वारा किया जायेगा. आज के कार्यक्रम में प्रोंविशियल सुपीरियर सिस्टर कृपा पॉल, सिस्टर कलेमेंटिना, सिस्टर शीतल खलखो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel