14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारों श्रद्धालुओं ने किया रानी चुआं में स्नान

तीन दिवसीय स्वर्णरेखा महोत्सव रानी चुआं मेला बुधवार को बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हो गया.

पिस्का नगड़ी. मकर संक्रांति के अवसर पर लगनेवाला क्षेत्र का तीन दिवसीय स्वर्णरेखा महोत्सव रानी चुआं मेला बुधवार को बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. समापन कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष तपेश्वर केशरी, अंशुल शरण, हेमंत केशरी, केदार महतो, चूड़ामणि महतो, अजय मेहता, संदीप राज, सुरेश साहू, सुरेश महतो, डॉ शाहिद अहमद एवं समिति के पदाधिकारी द्वारा विधिवत नदी पूजन के साथ किया गया. इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने सपरिवार स्वर्णरेखा के उद्गम स्थल रानी चुआं में स्नान कर पांडेश्वर धाम में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसाद स्वरूप चूडा- दही, तिलकूट खाया. रानी चुआं परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. समिति ने इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने की सरकार से मांग की. श्री शरण ने कहा कि नदियां मानव सभ्यता की जननी है. नदियों की स्वच्छता ख्याल हर हाल में रखना होगा. नदियां समाप्त हुई तो, मानव सभ्यता खत्म हो जायेगी. कार्यक्रम के पूर्व संस्थापक सदस्य स्व प्रदीप महतो को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर युगांतर भारती के अध्यक्ष अंशुल शरण, कुशवाहा विजय महतो, केदार महतो, रमेश महतो, दौलत राम केशरी, चूड़ामणि महतो, शहीद अहमद आदि मौजूद थे. इधर, धुर्वा सीठिओ में भी स्वर्णरेखा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

नगड़ी, धुर्वा व सीठियो में मनाया गया स्वर्ण रेखा महोत्सव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel