प्रतिनिधि, इटकी.
इटकी के तरगड़ी गांव स्थित जुमरा मैदान में बुधवार को कार्तिक उरांव जयंती समारोह सह कार्तिक पूर्णिमा जतरा का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव शामिल हुई. उन्होंने स्व कार्तिक उरांव के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि कार्तिक उरांव विलक्षण प्रतिभा के धनी थे. एक साधारण परिवार में उनका जन्म हुआ था. उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल कर विदेश में पढ़ाई कर एक सफल इंजीनियर बने. बाद में राजनीति में आये और समाज के उत्थान के लिये कई अहम कार्य किये. कहा कि हमारी भाषा, संस्कृति, जल, जंगल, जमीन, सामाजिक व्यवस्था, परंपरा पूर्वजों से जो हमें विरासत में मिला है, इसे बचाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. समारोह को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद झारखंड के युवा अध्यक्ष आकाश तिर्की, जिप सदस्य रीना देवी सहित अन्य ने संबोधित किया. समारोह में विभिन्न खोड़हा दलों के महिला पुरुष पारंपरिक वेश भूषा में मांदर ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य गान किया. मौके पर पर ज्योत्सना केरकेट्टा, मंटू केरकेट्टा, डब्बू केरकेट्टा, अजय किस्पोट्टा, अवध उरांव, मंगा उरांव, मंगरा उरांव, तेतरी उरांव, ललिता खलखो, रंजीत उरांव सहित आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

