इटकी.
कलिंदर महतो स्मृति समिति के तत्वावधान में शनिवार को लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव की अध्यक्षता में क्षेत्र के सफल किसान व समाजसेवी स्व कलिंदर महतो की 41वां स्मृति दिवस मनाया गया. उदघाटन पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने किया. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्व कलिंदर महतो सेवा सम्मान पुरस्कार का वितरण किया गया. कृषि के क्षेत्र में हरही के कार्तिक महतो, समाजसेवा के लिए डब्बू केरकेट्टा व शिक्षा के क्षेत्र में विवेकानंद पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक आनंद गोप को सम्मानित किया गया. वहीं क्षेत्र में लंबे समय तक सटीक पत्रकारिता करने के लिए दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार स्व सुबोध सिन्हा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्व महतो की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर की गयी. मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और विशिष्ट अतिथि पद्मभूषण महावीर नायक शामिल थे. संचालन जयश्री दास व धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार तिर्की ने किया. मौके पर रीना देवी, विजय कुमार कुशवाहा, बिनोद सिन्हा, नंद किशोर मेहता, देवेंद्र महतो, रीता देवी, नंदलाल महतो, पंचम महतो, प्रेम सागर महतो, केदार महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

