सेमीफाइनल में आरएसबी ने मेकन व सेल ने रूंगटा माइंस को हराया खेल संवाददाता, रांची आरएसबी ट्रांसमिशन और सेल यूनिट्स स्पोर्ट्स की टीमें जेएससीए इंस्टीट्यूशनल टी-20 लीग के फाइनल में पहुंच गयी हैं. दोनों टीमें बुधवार को खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी. मंगलवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में आरएसबी ट्रांसमिशन ने मेकन को पांच विकेट से हराया. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में सेल ने रूंगटा माइंस को 86 रन से पराजित किया. दोनों मैचों के लिए क्रमश: सुप्रियो चक्रवर्ती और प्रशांत सुमन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जेएससीए स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड में खेले गये पहले सेमीफाइनल में मेकन ने पहले बल्लेबाजी की और पांच विकेट पर 144 रन बनाये. मेकन की ओर से अनिर्बान चटर्जी ने 42, विकास सिंह ने 38 व सत्यम जायसवाल ने 31 रन बनाये. आरएसबी की ओर से युवराज कुमार ने तीन, जबकि सुप्रियो चक्रवर्ती और अजय सोनू टी ने एक-एक विकेट लिये. जवाब में आरएसबी ट्रांसमिशन ने 18.2 ओवर में पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. सुप्रियो चक्रवर्ती 70 और युवराज कुमार 44 रन बना कर नाबाद रहे. संकटमोचन ने दो, जबकि विकास, आकाश और शीट कुमार ने एक-एक विकेट लिये. दिन के दूसरे सेमीफाइनल में सेल ने आठ विकेट पर 169 रन बनाये. सेल की ओर से श्रेष्ठ सागर ने 40, विकास विशाल ने 31, उत्तम कुमार ने 27 और अश्विनी ने 24 रन का योगदान किया. रूंगटा माइंस की ओर से अजित कुमार व अनुराग संजय पूर्ति ने तीन-तीन विकेट लिये. अमोश एक्का व तन्मय तंतुबाई को एक-एक विकेट मिला. जवाब में रूंगटा माइंस की टीम 83 रन बना कर आउट हो गयी. टीम की ओर से प्रिंस व अनुराग ने 12-12, तन्मय ने 16 और अभिषेक ने 17 रन बनाये. सेल के प्रशांत सुमन ने पांच व पंकज यादव ने चार विकेट लिये. रित्विक पाठक को एक विकेट मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है