रांची.
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के आधार पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) पद पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक, जाति, आवासीय एवं आधार सहित अन्य मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन 22 और 23 दिसंबर को किया जायेगा. खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से सत्यापन कार्य जेएसएफसी भवन, कडरू (रांची) के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जायेगा. 22 दिसंबर को सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक क्रम संख्या एक से 60 और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक क्रम संख्या 61 से 120 तक के अभ्यर्थियों प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा. 23 दिसंबर को सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक क्रम संख्या 121 से 181 और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक क्रम संख्या 182 से 242 तक के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा. अभ्यर्थियों को सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए जाति/आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति (दो सेट) तथा परीक्षा के लिए निर्गत प्रवेश पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा. साथ ही सभी अनुशंसित अभ्यर्थियों को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/कार्यपालक दंडाधिकारी/नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र भी जमा करना अनिवार्य है. यदि कोई अभ्यर्थी पूर्व में किसी नियोजक के अधीन कार्यरत रहा है, तो संबंधित नियोजक द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा. विभाग ने स्पष्ट किया है कि 22 एवं 23 दिसंबर को किसी कारणवश सत्यापन में शामिल नहीं हो पाने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का सत्यापन 24 दिसंबर को किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

