रांची.
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा रांची जिला की बैठक डोरंडा स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में तीन जनवरी 2026 को मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर मुख्यमंत्री आभार यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम में राज्य के प्रत्येक जिला से बड़ी संख्या में आंदोलनकारी भाग लेंगे. सभी आंदोलनकारियों से आह्वान किया गया कि वे तीर-धनुष, परंपरागत वेशभूषा एवं वाद्य यंत्रों के साथ लाल-हरा मिश्रित झंडा लेकर आयेंगे. निर्णय लिया गया कि आभार व्यक्त करने एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सम्मानित करने के लिए उनके आवास जायेंगे. बैठक में पुष्कर महतो ने कहा कि हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि झारखंड आंदोलनकारियों को राजकीय मान सम्मान, अलग पहचान, आंदोलनकारियों के बाल बच्चों के रोजी-रोजगार एवं नियोजन की गारंटी करे. बैठक में सुबोध कुमार लकड़ा, अमर भेंगरा, मनोज लकड़ा, जगन्नाथ मुंडा, भगीरथ महतो, रंजन जोसेफ, रामसेवक उरांव आदि थे.झारखंड में भी हो सवर्ण आयोग का गठन : जेपी जनता दल
रांची.
जयप्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय सचिव पंकज मिश्र ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से राज्य सवर्ण आयोग का गठन करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि समाज में सभी को बराबरी का हकदार बनाने की मंशा से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सवर्ण आयोग का गठन किया. ठीक उसी तर्ज पर झारखंड सरकार को भी सवर्ण आयोग का गठन यथाशीघ्र करना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड बने 25 वर्ष होने के बाद भी किसी भी गठबंधन की तरफ से सवर्णों के हित में कोई आवाज नहीं उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है. श्री मिश्र ने कहा कि पिछड़ा आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, एसटी-एससी आयोग सहित अन्य आयोग का गठन समाज के सभी वर्गों को बराबरी का हकदार दिलाने के उद्देश्य से किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

