20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर, आज कोल्हान में गरज के साथ बारिश, तीन दिनों का येलो अलर्ट

Jharkhand Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. आज कोल्हान प्रमंडल में गरज के साथ बारिश हो सकती है. 20 फरवरी को रांची समेत अन्य जिलों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने 19, 20 और 22 फरवरी को वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है.

Jharkhand Weather Alert: रांची-झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार की दोपहर से मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. इस कारण आकाश में बादल छाये रहे. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 19, 20 और 22 फरवरी को अलग-अलग इलाकों में वज्रपात के साथ बारिश होने के संकेत हैं. खासकर 19 फरवरी को कोल्हान इलाके में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. 20 फरवरी को रांची, बोकारो, रामगढ़, पलामू आदि इलाके में बादल गरज सकते हैं और कहीं-कहीं वज्रपात के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

तीन दिनों का येलो अलर्ट


मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार पूरे राज्य में एक साथ बारिश नहीं होगी. बल्कि अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय में बारिश हो सकती है. कई जिले में सिर्फ मेघ गर्जन और वज्रपात हो सकते हैं. रांची में 21 फरवरी को सुबह में धुंध व दिन में आकाश में बादल छाये रहेंगे. मंगलवार को सबसे अधिक तापमान सरायकेला का 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, रांची का अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने 19, 20 और 22 फरवरी को येलो अलर्ट जारी किया है.

Whatsapp Image 2025 02 18 At 1.25.01 Pm
मौसम विभाग का पूर्वानुमान

शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)


शहर@अधिकतम @न्यूनतम
रांची @29.0 14.4
जमशेदपुर @33.4 17.4
मेदिनीनगर@ 32.7 13.5
बोकारो @ 32.5 14.5
चाईबासा @34.8 15.6
सरायकेला@36.8 17.3
गुमला@30.5 9.8

झारखंड के सभी जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान

Whatsapp Image 2025 02 18 At 1.25.02 Pm
तापमान का पूर्वानुमान

ये भी पढ़ें: Weather Alert: धनबाद में आज से बदलेगा मौसम, बारिश के साथ वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड के एक गांव का नाम था काफी आपत्तिजनक, बताने में आती थी शर्म, लोग उड़ाते थे मजाक

ये भी पढ़ें: झारखंड में गुटखा और पान मसाला बैन, अब बेचना और खाना भी होगा अपराध, हेमंत सोरेन सरकार का नया आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें