Jharkhand Weather Alert: रांची-झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार की दोपहर से मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. इस कारण आकाश में बादल छाये रहे. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 19, 20 और 22 फरवरी को अलग-अलग इलाकों में वज्रपात के साथ बारिश होने के संकेत हैं. खासकर 19 फरवरी को कोल्हान इलाके में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. 20 फरवरी को रांची, बोकारो, रामगढ़, पलामू आदि इलाके में बादल गरज सकते हैं और कहीं-कहीं वज्रपात के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
तीन दिनों का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार पूरे राज्य में एक साथ बारिश नहीं होगी. बल्कि अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय में बारिश हो सकती है. कई जिले में सिर्फ मेघ गर्जन और वज्रपात हो सकते हैं. रांची में 21 फरवरी को सुबह में धुंध व दिन में आकाश में बादल छाये रहेंगे. मंगलवार को सबसे अधिक तापमान सरायकेला का 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, रांची का अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने 19, 20 और 22 फरवरी को येलो अलर्ट जारी किया है.

शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
शहर@अधिकतम @न्यूनतम
रांची @29.0 14.4
जमशेदपुर @33.4 17.4
मेदिनीनगर@ 32.7 13.5
बोकारो @ 32.5 14.5
चाईबासा @34.8 15.6
सरायकेला@36.8 17.3
गुमला@30.5 9.8
झारखंड के सभी जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान

ये भी पढ़ें: Weather Alert: धनबाद में आज से बदलेगा मौसम, बारिश के साथ वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड के एक गांव का नाम था काफी आपत्तिजनक, बताने में आती थी शर्म, लोग उड़ाते थे मजाक
ये भी पढ़ें: झारखंड में गुटखा और पान मसाला बैन, अब बेचना और खाना भी होगा अपराध, हेमंत सोरेन सरकार का नया आदेश