22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा झटका, जामा विधायक सीता सोरेन का पार्टी से इस्तीफा, थामेगी बीजेपी का दामन

लोकसभा चुनाव के पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा को जोरदार झटका लगा है. जामा विधायक सीता सोरेन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पढ़े पूरी खबर

झारखंड मुक्ति मोर्चा को मंगलवार को बड़ा झटका लगा. जामा विधायक सीता सोरेन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ साथ विधायक पद से भी इस्तीफे दे दिया है. अधिकारिक, सूत्रों के अनुसार उन्होंने मेल के जरिये विधानसभा स्पीकर के पास इस्तीफे का पत्र भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक वह अभी दिल्ली में मौजूद हैं और आज दोपहर ढाई बजे बीजेपी का दामन थाम लेंगी. वह झामुमो में महासचिव के पद पर थीं. सीता सोरेन ने पत्र लिखकर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को इस्तीफे की जानकारी दी. उन्होंने शिबू सोरेन को लिखे पत्र में कहा है कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के बड़े भाई दुर्गा सोरेन ने आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी, लेकिन हमारे परिवार को अब अलग-थलग कर दिया गया है. हमें लगा कि हमारी स्थिति सुधरेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मेरे पति दुर्गा सोरेन ने बहुत मेहनत से पार्टी का निर्माण किया था लेकिन अब पार्टी उनलोगों के हाथ में चली गई है, जिनके विचार पार्टी की विचारधारा से मेल नहीं खाती है.

Sita Soren Letter
झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा झटका, जामा विधायक सीता सोरेन का पार्टी से इस्तीफा, थामेगी बीजेपी का दामन 4
Sita Soren Resignation
झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा झटका, जामा विधायक सीता सोरेन का पार्टी से इस्तीफा, थामेगी बीजेपी का दामन 5

क्या लिखा है अपने इस्तीफे में

झामुमो से जामा विधायक सीता सोरेन ने इस्तीफे की बड़ी वजह बतायी अपनी उपेक्षा को बतायी है. उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि कि दुर्गा सोरेन ने आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभायी थी लेकिन हमारे परिवार को अब अलग-थलग कर दिया गया है. हमें लगा कि हमारी स्थिति सुधरेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मेरे पति दुर्गा सोरेन ने बहुत मेहनत से पार्टी का निर्माण किया था लेकिन अब पार्टी उनलोगों के हाथ में चली गई है, जिनकी विचारधारा से पार्टी से मेल नहीं खाती है.

सीता सोरेन आगे अपने पत्र में लिखती है कि गुरुजी शिबू सोरेन ने हम सब को एकजुट रखने का भरसक प्रयास किया. लेकिन मुझे अफसोस है कि उनका प्रयास भी विफल रहा. हाल ही में मुझे अहसास हुए कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है. मैं अत्यंत दुखी हूं. मैंने ये दृढ़ निश्चय किया है कि मुझे झारखंड मुक्ति मोर्चा और इस परिवार को छोड़ना होगा.

Also Read : सीता सोरेन हैं 1 करोड़ से ऊपर की संपत्ति की मालकिन

शिबू सोरेन का किया शुक्रिया अदा

जामा विधायक सीता सोरेन ने झामुमो सुप्रीमो को शुक्रिया अदा कर उन्हें शुभकामनाएं दी है. साथ ही साथ उन्होंने यह आग्रह भी किया है कि उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया जाए.

कौन है सीता सोरेन

सीता सोरेन पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के बड़े भाई दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. उनकी दो बेटियां हैं. जिसका नाम राजश्री सोरेन और जयश्री सोरेन है. दोनों अपने पिता के नाम पर एक पार्टी का गठन किया था. इसका नाम दुर्गा सोरेन सेना रखा था.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel