Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक 2 सितंबर 2025 (मंगलवार) को होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने यह जानकारी दी है. मंत्रिमंडल सचिवालय ने बताया है कि बैठक झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) के मंत्रिपरिषद् कक्ष में अपराह्न 2:30 बजे से होगी.
मानसून सत्र के बाद पहली कैबिनेट में आ सकते हैं महत्वपूर्ण प्रस्ताव
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के बाद होने वाली पहली कैबिनेट बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है. कई मंत्रालयों की ओर से आने वाले प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. उम्मीद की जा रही है कि मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में जो बिल पास किये गये हैं, उनसे संबंधित कुछ मुद्दे भी कैबिनेट की बैठक में आ सकते हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Jharkhand Cabinet: 24 जुलाई को दी थी 21 प्रस्तावों को मंजूरी
झारखंड कैबिनेट की अंतिम बैठक 24 जुलाई को हुई थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 21 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. उग्रवादी घटनाओं या देश की सीमा की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले झारखंड के जवानों के आश्रितों को विशेष अनुग्रह अनुदान और अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी देने संबंधी महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी थी. इतना ही नहीं, रघुवर दास सरकार के द्वारा शुरू की गयी अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर ‘मदर टेरेसा एडवांस्ड हेल्थ क्लिनिक’ करने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली थी.
शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव भी आ सकता है कैबिनेट में
शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव भी इस कैबिनेट में लाया जा सकता है. हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में इससे संबंधित प्रस्ताव पारित कर दिया है. कहा गया है कि सदन से पारित इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा जायेगा और मांग की जायेगी कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाये.
इसे भी पढ़ें
राजमहल में देशी कट्टा के साथ 2 लड़कों ने रील बनाकर किया Viral, पहुंच गये जेल
शिबू सोरेन को ‘भारत रत्न’ देने की सिफारिश, झारखंड विधानसभा में प्रस्ताव पारित
Jharkhand Weather: कमजोर पड़ा मानसून, पाकुड़ में हुई सबसे ज्यादा 42.2 मिमी वर्षा
झारखंड विधानसभा में विश्वविद्यालय विधेयक पर भाजपा विधायकों का हंगामा

