22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिबू सोरेन को ‘भारत रत्न’ देने की सिफारिश, झारखंड विधानसभा में प्रस्ताव पारित

Shibu Soren News: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने संबंधी एक संकल्प पारित किया गया, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जायेगा. दिशोम गुरु झारखंड के सर्वोच्च और सर्वमान्य आदिवासी नेता थे. अलग झारखंड राज्य के लिए उन्होंने लगातार आंदोलन किया. 4 अगस्त 2025 को दिल्ली के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया.

Shibu Soren News: अलग झारखंड राज्य के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग झारखंड सरकार ने की है. इस संबंध में झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान एक प्रस्ताव पारित किया गया. अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा जायेगा.

Shibu Soren News: विधानसभा ने पारित किया संकल्प

झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly Monsoon Session 2025) ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को भारत रत्न (Confer Bharat Ratna to Shibu Soren) देने की सिफारिश करते हुए केंद्र को प्रस्ताव भेजने संबंधी संकल्प पारित किया. प्रदेश के परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा (Jharkhand Transport Minister Dipak Birua) द्वारा प्रस्तुत संकल्प प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शिबू सोरेन का 4 अगस्त को हो गया निधन

झामुमो (Jharkhand Mukti Morcha) के सह-संस्थापक शिबू सोरेन का 4 अगस्त 2025 को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital Delhi) में उपचार के दौरान निधन हो गया था. वह 81 वर्ष के थे. झारखंड के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद (Ex- Rajya Sabha Member Shibu Soren) ने एक ऐसी विरासत छोड़ी है, जिसने देश की राजनीति को नया रूप दिया. उनके निधन से उस राजनीतिक युग का अंत हो गया, जिसने आदिवासी आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता से उभारा.

इसे भी पढ़ें

झारखंड विधानसभा में विश्वविद्यालय विधेयक पर भाजपा विधायकों का हंगामा

Jharkhand Weather: कमजोर पड़ा मानसून, पाकुड़ में हुई सबसे ज्यादा 42.2 मिमी वर्षा

समाज सुधारक से सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री, ऐसी रही शिबू सोरेन की जीवन यात्रा

टुंडी के लोगों को जागृत करने के बाद संताल परगना शिफ्ट हो गये गुरुजी

आदिवासियों के सबसे बड़े नेता शिबू सोरेन की प्रेरणा देने वाली 5 कहानियां

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel