Rajmahal News Today| राजमहल (साहिबगंज), दिनेश उपाध्याय : साहिबगंज जिले में 2 लड़कों को देशी कट्टा के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना महंगा पड़ गया. अब दोनों युवक जेल में हैं. तालझारी पुलिस की टीम ने दोनों लड़कों को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
छोटीभगियामारी नयाटोला के रहने वाले हैं दोनों युवक
मामला तालझारी थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र के छोटीभगियामारी नयाटोला में 2 लड़कों ने देशी कट्टा के साथ रील (Reel) बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था. साहिबगंज जिला पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. एसपी साहिबगंज के निर्देश पर थाना प्रभारी तालझारी के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने देशी कट्टा के साथ दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एसडीपीओ बोले- सोशल मीडिया पर है पुलिस की कड़ी नजर
इस आशय की जानकारी राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान दी गयी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रख रही है. लोगों की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तकनीकी सहयोग से छापेमारी कर 2 लड़कों को पकड़ा
तकनीकी सहयोग से छापेमारी दल ने संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर दोनों ही लड़कों को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक देशी कट्टा और एक एंड्रॉयड फोन बरामद किया गया. इसमें कट्टा के साथ वायरल किया गया वीडियो मिला. तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे के बयान पर कांड संख्या 143/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
Rajmahal News Today: कोर्ट ने दोनों लड़कों को भेजा जेल
दोनों लड़कों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें राजमहल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया. छापेमारी दल में थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे के अलावे एसआई संजीत मिश्रा, एएसआई बाघाराम मारडी शामिल थे. प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
शिबू सोरेन को ‘भारत रत्न’ देने की सिफारिश, झारखंड विधानसभा में प्रस्ताव पारित
Jharkhand Weather: कमजोर पड़ा मानसून, पाकुड़ में हुई सबसे ज्यादा 42.2 मिमी वर्षा
झारखंड विधानसभा में विश्वविद्यालय विधेयक पर भाजपा विधायकों का हंगामा

