10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू टाइगर रिजर्व के 780 परिवारों के पुनर्वास को कैबिनेट की मंजूरी

Jharkhand Cabinet Decisions: रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन के मंत्रिपरिषद् कक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में 27 एजेंडों पर मुहर लगी. इसमें उत्तर कोयल परियोजना शामिल है. कैबिनेट ने उत्तर कोयल परियोजना के शेष कार्य को पूरा करने के लिए 774.55 करोड़ रुपए की भी मंजूरी दी. साथ ही 7 गांवोें के 780 परवारों के पुनर्वास को भी मंजूरी दे दी.

Jharkhand Cabinet Decisions: झारखंड मंत्रिमंडल ने उत्तर कोयल परियोजना के डूब क्षेत्र और पलामू बाघ संरक्षित क्षेत्र (पीटीआर) के मुख्य इलाकों के 7 गांवों को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी. झारखंड की कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी. आज की बैठक में मंत्रिपरिषद् ने 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी.

7 गांवों में रहते हैं 780 परिवार

बुधवार को कैबिनेट सचिव ने बताया कि इन 7 गांवों में 780 परिवार रहते हैं. उत्तर कोयल परियोजना मंडल बांध के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्थानांतरित परिवार को 15 लाख रुपये और एक एकड़ जमीन मिलेगी.

उत्तर कोयल परियोजना को पूरा करने के लिए 774.55 करोड़ की स्वीकृति

प्रोजेक्ट भवन के मंत्रिपरिषद् कक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तर कोयल परियोजना के शेष कार्य को पूरा करने के लिए 774.55 करोड़ रुपए की भी मंजूरी दी गयी.

27 एजेंडे को मिली मंजूरी

बैठक के दौरान 27 एजेंडा को मंजूरी दी गयी, जिनमें लातेहार के नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर चाईबासा, दुमका और बोकारो में 3 आवासीय विद्यालयों की स्थापना के लिए 116.54 करोड़ रुपए की मंजूरी शामिल है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सारंडा को वन्यजीव अभ्यारण्य बनाने की प्रक्रिया शुरू

मंत्रिमंडल ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा वन प्रभाग में अंकुवा, समता, करमपदा, कुदलीबाद, तिरिलपोशी और थलकोबाद आरक्षित वन के 57,519.41 हेक्टेयर या 575.10 वर्ग किमी क्षेत्र को सारंडा वन्यजीव अभ्यारण्य के रूप में अधिसूचित करने की प्रक्रिया भी शुरू की.

सारंडा मामले के लिए मंत्रियों के समूह का गठन

कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि चर्चा के बाद, मंत्रिमंडल ने क्षेत्र के निवासियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति और उनकी मौजूदा आर्थिक गतिविधियों का आकलन करने के लिए एक मंत्रिसमूह (जीओएम) का गठन किया. यह जीओएम मंत्रिमंडल को रिपोर्ट सौंपेगा. उस रिपोर्ट के आधार पर इस पर अंतिम फैसला लिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

HDFC बैंक डकैती मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली, 2 से पूछताछ जारी

शताब्दी वर्ष में ‘पंच परिवर्तन’ से सकारात्मक बदलाव लायेगा RSS, बोले आलोक कुमार

आंध्रप्रदेश में बंधक बनाकर रखे गये बोकारो के 13 श्रमिकों को छुड़ाकर लाया जा रहा झारखंड

कैबिनेट का फैसला : एमजीएम का एक हिस्सा ढहने से हुई थी 4 लोगों की मौत, मिलेगा 5-5 लाख रुपए मुआवजा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel