RSS 100 Years: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ‘पंच परिवर्तन’ की थीम को आगे बढ़ाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में व्यापक पहल करेगा. इस अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन और नागरिक कर्तव्य पर विशेष बल दिया जायेगा. वर्षभर संघ देशभर में सेवा कार्य, संगोष्ठी और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करेगा.
आलोक कुमार ने पंच परिवर्तन के बारे में बताया
आरएसएस के राष्ट्रीय सह सरकार्यवाह आलोक कुमार ने धनबाद, सिंदरी और तेतुलमारी में आयोजित पथ संचलनों के बाद बौद्धिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने ‘पंच परिवर्तन’ के बारे कहा कि समाज में परिवारिक मूल्यों का संरक्षण, स्वदेशी उत्पादों का उपयोग, पर्यावरणीय संतुलन, सामाजिक एकता और नागरिक कर्तव्यों के पालन से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है.
1925 में हुई थी संघ की स्थापना
उन्होंने कहा कि वर्ष 1925 में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इस यात्रा के दौरान संघ ने राष्ट्रहित में संगठित समाज, सशक्त व्यक्तित्व और ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ निरंतर कार्य किया है. उन्होंने इसे संघ के मूल उद्देश्य और भविष्य की दिशा बताया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गोल्फ ग्राउंड से पथ संचलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत
धनबाद महानगर इकाई द्वारा आयोजित विजयादशमी कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे गोल्फ ग्राउंड से पथ संचलन के साथ हुई. घोष की ताल पर सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े. यह संचलन गोल्फ ग्राउंड से शुरू होकर हटिया मोड़, पानी टंकी, पार्क मार्केट, विवेकानंद चौक, रणधीर वर्मा चौक और कला भवन होते हुए टाउन हॉल में समाप्त हुआ. इसके बाद शस्त्र पूजन किया गया. इसके बाद आलोक कुमार का बौद्धिक हुआ.
धनबाद के विधायक भी कार्यक्रम में शामिल हुए
कार्यक्रम में धनबाद विधायक राज सिन्हा, प्रो धीरज कुमार, रमेश राही, रुपेश सिन्हा, नरेंद्र त्रिवेदी, महानगर संचालक नित्यानंद पांडे, प्रांत प्रचारक गोपालजी, नगर संघचालक अजय कुमार, विभाग संचालक केशव हाडोदिया, महानगर कार्यवाह राकेश सुमन, सिंदरी नगर कार्यवाह, दिलीप गोपीनाथ, महानगर प्रचार प्रमुख राजा खंडेलवाल, सह विभाग कार्यवाह पंकज सिंह, मधुकर कुमार, गौतम कुमार, सह प्रांत प्रचारक राजीव कांत, समोद पांडे समेत सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहे.
कार्यक्रम में ये लोग भी हुए शामिल
इधर, सिंदरी के कार्यक्रम में दीपक कुमार दीपू, दिनेश सिंह, विकाश गिरी, डॉ राजीव वर्मा, एके मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद शाह, धरनीधर मंडल, शशिभूषण गुप्ता, मनोज मिश्रा, प्रकाश बाउरी, अरविंद पाठक, सिंटू सिंह सतेंद्र सिंह, विनोद प्रसाद, इंद्र मोहन सिंह, राघव तिवारी व अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें
आंध्रप्रदेश में बंधक बनाकर रखे गये बोकारो के 13 श्रमिकों को छुड़ाकर लाया जा रहा झारखंड
सारंडा को वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी घोषित करने का मामला मंत्री समूह को भेजेगी हेमंत सोरेन सरकार
कैबिनेट का फैसला : एमजीएम का एक हिस्सा ढहने से हुई थी 4 लोगों की मौत, मिलेगा 5-5 लाख रुपए मुआवजा
मोदी सरकार की झारखंड को बड़ी सौगात : तिलैया-राजगीर-बख्तियारपुर रेल लाइन का होगा दोहरीकरण

