Jharkhand Cabinet Decisions: जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मई 2025 में हुए हादसे के मृतकों और घायल को मुआवजा देने के प्रस्ताव पर हेमंत सोरेन कैबिनेट की मुहर लग गयी है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले 4 लोगों के निकट परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा दिया जायेगा. घायल को 50 हजार रुपए मिलेंगे. कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को यह जानकारी दी.
मलबे में दब गये थे 5 लोग
कोल्हान प्रमंडल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अचानक बी ब्लॉक मेडिसिन विभाग के तीसरे तल्ले के बरामदे की छत टूटकर गिर गयी थी. इसमें 5 लोग दब गये. इनमें से 2 लोगों की उसी दिन मौत हो गयी, जबकि एक महिला समेत 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. एक व्यक्ति लापता था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Jharkhand Cabinet Decisions: घटना के बाद ही हुई थी 5-5 लाख मुआवजा देने की घोषणा
अस्पताल के मेडिसिन वार्ड के तीसरे तल्ले के बरामदे की जर्जर छत टूटकर दूसरे तल्ले की छत पर गिर गयी थी, जिसके बाद मलबा पहले तल्ले के गायनी वार्ड के बरामदे पर गिरने लगी. इस दौरान मेडिसिन विभाग के तीसरे तल्ले के बरामदे में सो रहे 5 मरीज दब गये थे. इस दुर्घटना में कुल 4 लोगों की मौत हुई थी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. तभी सरकार ने मृतकों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की थी. कैबिनेट की बैठक में आज इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी.
इसे भी पढ़ें
मोदी सरकार की झारखंड को बड़ी सौगात : तिलैया-राजगीर-बख्तियारपुर रेल लाइन का होगा दोहरीकरण
धनबाद के बस्ताकोल एरिया में 10 दिन से 20 हजार लोग अंधेरे में, कोलियरी कार्यालय में की तालाबंदी
कोयला मजदूरों के बोनस पर वार्ता 25 सितंबर को 3 बजे से, कलकत्ता हाईकोर्ट ने बैठक पर रोक हटायी

