इटकी.
जय सरना नवयुवा समिति मोरो की टीम ने बीबीसी बहुबाजार की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में पराजित कर तीन दिवसीय प्राइजमनी फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. मोरो झुमरा टोली मैदान में खेले गये फाइनल मैच में निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया. जिसमें जय सरना नवयुवा समिति मोरो की टीम ने बीबीसी बहुबाजार की टीम को 5-4 गोल के अंतर से पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि पड़हा संरक्षक जागरे उरांव ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 50 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. उपविजेता टीम को आरएन क्लब के सीओ रौशन उरांव ने ट्रॉफी और 30 हजार रुपये नकद राशि दी. तीसरे व चौथे स्थान पर रहनेवाली टीमों को 10-10 हजार रुपये दिये गये. मौके पर भूतपूर्व सैनिक बुधवा उरांव, उपेंद्र कुजूर, नंदलाल महतो, संजय गोप, क्लब के अध्यक्ष अजय मिंज, राजेंद्र भगत आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

