रांची : क्या मैट्रिक की परीक्षा रद्द हो गयी है ? ये सवाल आज इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि शनिवार की शाम एक नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पेपर लीक होने से आगामी सभी विषयों की परीक्षा रद्द करने की बात कही गयी है. इस वजह से लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. इस सवाल के जवाब झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने दे दिया है.
जैक ने वायरल नोटिस को बताया फर्जी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने इसे सिरे खारिज कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे नोटिस को फर्जी बताया है और लोगों से किसी तरह इन अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी है. जैक ने साफ कर दिया है कि सभी परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही होगा. उन्होंने परीक्षार्थियों से कहा है कि वह किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सीधे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेवसाइट देखें.
जैक बोर्ड से संबंधित खबरें यहां पढ़ें
पेपर लीक होने के बाद हिंदी और विज्ञान विषय की परीक्षा रद्द
बता दें कि मैट्रिक के हिंदी और विज्ञान विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद रद्द कर दिया गया है. हिंदी का पेपर 18 फरवरी को आयोजित किया गया था जबकि 20 फरवरी को विज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी थी. इन दोनों विषयों की परीक्षा बाद में फिर से आयोजित की जाएगी. जिसकी तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी. हालांकि पेपर लीक मामले में अभी तक कोडरमा से दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन सभी से पूछताछ जारी है.
Also Read: JAC Paper Leak Case: SIT या CID करेगी जांच, प्रस्ताव तैयार, जैक ने भेजी शिक्षा विभाग को रिपोर्ट