प्रशिक्षु आइएएस और आइपीएस अधिकारी ने कई संस्थानों का जांच किया हजारीबाग. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. सदर एसडीएम लोकेश बारंगे की अगुआई में शहरी क्षेत्र के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में सघन जांच अभियान चलाया गया. इसमें कोर्रा, बाबूगांव और मटवारी क्षेत्र के कोचिंग संस्थान शामिल हैं. सोशल मीडिया पर मैट्रिक के हिंदी और साइंस प्रश्नपत्र के लीक मामले पर जैक ने परीक्षा रद्द कर दिया. असामाजिक तत्व भ्रामक खबर फैलाये जाने की आशंका को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय ने पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. सोशल मीडिया की गहन निगरानी का निर्देश दिया है. पुलिस ने अपील की है कि झारखंड राज्य में चल रहे मैट्रिक व इटर परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में अफवाह नहीं फैलायें. अगर आपके पास किसी भी प्रकार की जानकारी हो, तो साइबर थाना हजारीबाग मो 9430165939 पर जानकारी दें या 100 या 112 पर कॉल करें. भ्रामक सूचना कोई व्यक्ति यूट्यूब, टेलीग्राम, फेसबुक, इस्टाग्राम, ट्वीटर के माध्यम से फैलायी जा रही है, तो ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

