हजारीबाग. कर्जन मैदान में फुटबॉल खिलाड़ियों के चयन के लिए 11-12 जनवरी को दो दिवसीय ट्रायल हुआ. आयोजन हजारीबाग फुटबॉल अकादमी की ओर से किया गया. सभी चयनित खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. चयन प्रक्रिया में जिले के बरही, कटकमसांडी, बड़कागांव, टाटीझरिया, खपरियावां, बादम, रामगढ़, पदमा एवं शहर के कुल 92 खिलाड़ी शामिल हुए. सभी खिलाड़ी 11 से 20 वर्ष के अंदर थे. चयन में भैया मुरारी सिन्हा, बहादुर राम, सफीउल्लाह खान, गुड्डू सीटी गोप, पंकज पटेल, अभय पासवान, सूरज सिंह, मोहम्मद जुबेर, मो सज्जाद एवं अकादमी के पुराने खिलाड़ी शामिल थे. 12 जनवरी को 30 खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा. हर सुविधा हजारीबाग फुटबॉल अकादमी की ओर से दी जायेगी. जानकारी हजारीबाग फुटबॉल अकादमी के सचिव नजरुल हसन ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

