11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : प्रतिभागियों को गुणात्मक शोध के प्रमुख उपकरणों से परिचित कराया गया

सीयूजे में क्षमता विकास कार्यक्रम व सांस्कृतिक संध्या

: सीयूजे में क्षमता विकास कार्यक्रम व सांस्कृतिक संध्या

रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में आइसीएसएसआर प्रायोजित क्षमता निर्माण कार्यक्रम के पांचवें दिन अर्थशास्त्र एवं विकास अध्ययन विभाग के डॉ आशीष कुमार मेहर ने प्रतिभागियों को गुणात्मक शोध के प्रमुख उपकरणों से परिचित कराया. इनमें साक्षात्कार अनुसूची, अवलोकन अनुसूची और फोकस समूह चर्चा की संरचना, उद्देश्य और उपयोगिता शामिल थे. उन्होंने फील्ड वर्क में बेहतर संवाद, प्रोबिंग तकनीकों एवं नैतिक संवेदनशीलता के महत्व पर विशेष बल दिया. जमशेदपुर महिला विवि शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो संजय भुइयां ने भी अपने विचार रखे. शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. जहां छात्रों ने संबलपुरी लोकनृत्य, बंगाली लोकनृत्य, ओडिशी नृत्य, बिहार के त्योहारों पर आधारित थीमेटिक नृत्य प्रस्तुत किया. एक शोधार्थी ने बांसुरी वादन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बनारस हिंदू विवि के डॉ आकाश रंजन ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की मधुर प्रस्तुति दी, जबकि केंद्रीय संस्कृत विवि भोपाल के राकेश कुमार वर्मा ने एकल नाट्य व सीयूजे के डॉ शिव कुमार ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास, नैक समन्वयन अध्यक्ष प्रो केबी पंडा, डीन प्रो मनोज कुमार, कुलसचिव के कोसल राव, वित्त अधिकारी पीके पंडा, डॉ विमल किशोर एवं सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel