झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ का अभियंता दिवस समारोह, मंत्रियों ने कहा विशेष संवाददाता, रांची झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ के अभियंता दिवस समारोह में मंत्रियों ने अभियंताओं को समाज की रीढ़ बताया. साथ ही कहा कि उनके बिना विकास संभव नहीं है. विकास में उनका अहम योगदान है. आधुनिक भारत की कल्पना में इंजीनियरों की भूमिका अग्रणी रही है. डोरंडा स्थित शौर्य भवन में आयोजित भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर वे बोल रहे थे. यहां विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि आज के युवा इंजीनियर विश्वेश्वरैया के आदर्शों को अपनायें और झारखंड के सशक्त, आधुनिक व आत्म निर्भर भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें. उन्होंने कहा कि आप हैं, तभी हमारा विभाग भी चल रहा है. मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि अभियंताओं की भूमिका समाज निर्माण व विकास में बड़ा है. उनकी तकनीकी ज्ञान के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है. बिना उनके आधारभूत संरचना की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. वहीं, मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि इंजीनियर निर्माण कार्य के दीर्घकालिक गुणवत्ता सुनिश्चित रखें. उनकती दक्षता का कोई जोड़ नहीं है. उनके बिना कोई भी समाज, राज्य व देश आगे नहीं बढ़ सकता है. सचिव मस्तराम मीणा ने भी अपनी बातें रखी. मौके पर संघ की ओर से इंजीनियर्स अकादमी की स्थापना, अभियंताओं को मजिस्ट्रेट ड्यूटी से मुक्त रखने, नियम से प्रोन्नति देने व संघ भवन के लिए भूमि आवंटित कराने की मांग रखी गयी. मंत्रियों ने इस पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मौके पर तकनीकी परिचर्चा भी हुई. तकनीकी प्रदर्शनी लगी. वहीं, शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर वक्ता डॉ एनएन बंधु, डॉ मनीष पांडेय, अविनाश महिंद्रकर, डॉ डीके सिंह के साथ संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, महासचिव राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष अंशुमन प्रकाश आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

