30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पढ़े-लिखे युवा हैं तो मिलेंगे 48 हजार रुपए, ये योजना है बेहद खास, कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

आप पढ़े-लिखे युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं या आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो सरकार की एक योजना आपके लिए काफी अहम है. इस योजना का नाम युवा साथी योजना है. इसके तहत सरकार 48 हजार रुपए की आर्थिक मदद युवाओं को देती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Yuva Sathi Yojana: आप युवा हैं और पढ़े-लिखे हैं तो सरकार आपको आर्थिक मदद करती है, ताकि आप रोजी-रोजगार की तलाश भी कर सकें और आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकें. युवाओं के लिए बेहद खास इस योजना का नाम युवा साथी योजना है. युवा साथी योजना के तहत युवाओं को सरकार 48 हजार रुपए देती है. आवेदन करने के लिए क्या-क्या जरूरी है, कौन आवेदन कर सकता है? इस रिपोर्ट में पूरी जानकारी दी गयी है.

युवा साथी योजना शुरू करने का क्या है उद्देश्य?

युवा साथी योजना शुरू करने का उद्देश्य युवाओं को पढ़ाई में मदद करना है. इसके साथ ही रोजगार की तलाश में परेशान युवाओं को आर्थिक सहायता देना है, ताकि वे रोजगार के लिए भी प्रयास कर सकें और पढ़ाई भी जारी रख सकें.

किन युवाओं को मिलता है इस योजना का लाभ?


आप स्नातक (बीए) या स्नातकोत्तर (एमए) पास हैं, तो सरकार आप जैसे युवाओं को आर्थिक मदद करती है. इसके तहत दो हजार रुपए प्रति माह देती है. इसका लाभ दो साल तक सरकार देती है यानी कुल 48 हजार रुपए युवाओं को दी जाती है.

युवा साथी योजना का लाभ लेने के लिए क्या है जरूरी?


युवा साथी योजना का लाभ लेने के लिए झारखंड का निवासी होना जरूरी है. युवा को स्नातक और स्नातकोत्तर पास होना चाहिए. उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक का खुद का बैंक खाता होना चाहिए. बैंक खाते का आधार से लिंक होना जरूरी है.

आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज


युवा साथी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, 10वीं की मार्क्सशीट, 12वीं की मार्क्सशीट समेत अन्य आवश्यक दस्तावेज जरूरी हैं.

कैसे करें आवेदन?


सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद आवेदन संबंधित लिंक पर जाकर क्लिक करना है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. इसके बाद अप्लीकेशन फॉर्म को भरना है. संबंधित दस्तावेज अपलोड करें. एक बार सरसरी निगाह से चेक कर लें. इसके बाद सबमिट कर दें. इस तरह इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Sunita Williams News: कल्पना चावला की दुर्घटना से नासा ने ली थी सीख, बिना क्रू के लौटा था स्टारलाइनर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel