16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट में पेश नहीं हुए हेमंत सोरेन, 12 दिसंबर को हाजिर होंगे?

Hemant Soren News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के समन की अवहेलना मामले में शुक्रवार को कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. वह मोरहाबादी में आयोजित झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया. एमपी-एमएलए कोर्ट के स्पेशल जज सार्थक शर्मा ने सुनवाई की अगली तारीख 12 दिसंबर मुकर्रर कर दी.

Hemant Soren News: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन का उल्लंघन करने के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश नहीं हुए. झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी से दी गयी राहत गुरुवार को वापस ले ली थी. इसके बाद सोरेन को 28 नवंबर को एमपी-एमएलए कोर्ट के स्पेशल जज सार्थक शर्मा की अदालत में पेश होना था. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई 12 दिसंबर 2025 को होगी.

सरकार के एक साल पूरा होने के जश्न में शामिल हुए सीएम

झारखंड में महागठबंधन सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर 28 नवंबर को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सीएम हेमंत सोरेन उस कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने 9,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया.

2023 में हेमंत सोरेन को ईडी ने भेजे थे कई समन

हेमंत सोरेन को वर्ष 2023 में राजधानी रांची में कथित जमीन घोटाला मामले में कई बार समन जारी किया गया था. ईडी उनसे पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन हेमंत सोरेन ने केंद्रीय जांच एजेंसी के समन की अनदेखी की. बार-बार नोटिस देने के बाद भी झारखंड के सीएम जांच में शामिल नहीं हुए, तो ईडी ने कोर्ट का रुख किया था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Hemant Soren News: 27 नवंबर 2025 को हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत को किया खत्म

एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने मुख्यमंत्री को ईडी के समक्ष पेश होने का आदेश दिया था. स्पेशल कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ रहेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट का रुख किया. हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम राहत देते हुए व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी. 27 नवंबर 2025 को हाईकोर्ट ने इस अंतरिम राहत को खत्म कर दिया.

हेमंत सोरेन को भेजे गये थे 10 समन

  • पहला समन 8 अगस्त 2023 को भेजा गया, 14 अगस्त को हाजिर होने का था निर्देश
  • दूसरा समन 19 अगस्त 2023 को भेजा गया , 24 अगस्त को हाजिर होने का था निर्देश
  • तीसरा समन 1 सितंबर 2023 को भेजा गया, 9 सितंबर को हाजिर होने का था निर्देश
  • चौथा समन 17 सितंबर 2023 को भेजा गया, 23 सितंबर को हाजिर होने का था निर्देश
  • पांचवां समन 26 सितंबर 2023 को भेजा गया, 4 अक्टूबर को हाजिर होने का था निर्देश
  • छठा समन 11 दिसंबर 2023 को भेजा गया, 12 दिसंबर को हाजिर होने का है निर्देश
  • सातवां समन 29 दिसंबर 2023 को भेजा गया, पूछताछ के लिए समय और जगह खुद तय करने को कहा
  • आठवां समन 13 जनवरी 2024 को भेजा गया, 16-20 जनवरी तक बयान दर्ज कराने का समय
  • 20 जनवरी 2024 को हुई सीएम से पहली बार पूछताछ
  • नौवां समन 25 जनवरी 2024 को भेजा गया, पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी का समय
  • दसवां समन 27 जनवरी 2024 को भेजा गया है, बयान दर्ज कराने के लिए 29-31 जनवरी तक का समय

इसे भी पढ़ें

हेमंत सोरेन के एससी-एसटी मामले में आरोपी ईडी के अधिकारियों को हाईकोर्ट से राहत बरकरार, चार हफ्ते बाद अगली सुनवाई

हेमंत सोरेन ने ईडी के 4 अधिकारियों के खिलाफ रांची के एसटी-एससी थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी

PHOTOS: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी ने की पूछताछ, शाम में बढ़ी मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा

हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बीच रांची में इन जगहों पर लागू हुई निषेधाज्ञा

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel