ePaper

झारखंड में 10 हजार से अधिक को मिलेगी सरकारी नौकरी, मोरहाबादी मैदान हो रहा तैयार! रांची DC ने की A 2 Z समीक्षा

25 Nov, 2025 6:13 pm
विज्ञापन
Hemant Soren appointment letters

रांची के मोरहाबादी मैदान में तैयारियों का जायजा लेते रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री, Pic Credit- X Handle Ranchi DC

Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान रांची में 10 हजार से अधिक सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. कार्यक्रम की तैयारी युद्धस्तर पर जारी है. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मंच, सुरक्षा, ट्रैफिक प्लान, पार्किंग, मेडिकल, बैरिकेडिंग सहित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं.

विज्ञापन

Hemant Soren, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को 10 हजार से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे. इनमें सबसे अधिक संख्या शिक्षकों की होगी. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है. इसी क्रम में रांची डीसी भजंत्री ने मंगलवार हो रही तैयारियों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अब तक हुई तैयारियों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

ए टू जेड सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की

रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने वहां पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से बैठने की व्यवस्था, मंच प्रबंधन, सुरक्षा कवरेज के साथ यातायात रूट प्लान, वीआईपी मूवमेंट, मेडिकल एवं आपातकालीन सेवाएं, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश व निकास मार्गों की सुचारू व्यवस्था और साउंड सिस्टम सहित सभी प्रमुख बिंदुओं पर पूछताछ की. उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि सभी व्यवस्थाएं समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित की हों. साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों और आमंत्रित अतिथियों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो.

Also Read: देवघर में शहीद गणेश पांडेय के घर डकैती, वीरता का मेडल और लाखों के जेवरात उड़ा ले गये चोर

डीसी के निरीक्षण के दौरान कौन कौन से पदाधिकारी रहे मौजूद

रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निरीक्षण के दौरान रांची एसएसपी राकेश रंजन, रांची अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, रांची के सिटी पारस राणा, रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, उपसमाहर्ता नजारत सुदेश कुमार, रांची परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, रांची शिक्षा अधीक्षक बादल राज, रांची की जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडे, रांची शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Also Read: Attention Please: इन ट्रेनों से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो तुरंत बदल लें योजना! 27 नवंबर तक नहीं चलेंगी कई रेल गाड़ियां

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें