ePaper

देवघर में शहीद गणेश पांडेय के घर डकैती, वीरता का मेडल और लाखों के जेवरात उड़ा ले गये चोर

25 Nov, 2025 5:28 pm
विज्ञापन
Deoghar Crime News

शहीद के घर के अंदर बिखरा पड़ा सामान, Pic Credit- Prabhat Khabar

Deoghar Crime News: देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में शहीद गणेश पांडेय के घर में बीती रात बड़ी चोरी हुई. चोर सोने का मेडल, जेवरात और नगदी सहित लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

विज्ञापन

Deoghar Crime News, देवघर (मिथिलेश सिन्हा): देवघर के सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा गांव में शहीद गणेश पांडेय के घर बीती रात बड़ी चोरी की वारदात हुई है. जानकारी के अनुसार, घर के लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गये थे. इस दौरान अपराधियों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया.

पिता को वीरता के लिए मिला सोने का मेडल भी चोरी

सुबह लौटने पर गृहस्वामी ने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो सभी अलमीरा और ट्रंक क्षतिग्रस्त पड़ा था. शहीद के बेटे लक्ष्मण पांडेय ने बताया कि उनके पिता को वीरता के लिए लगभग 15 लाख रुपये की कीमत का सोने का मेडल मिला था, जिसे चोर ले गए. साथ ही घर में रखे अन्य सभी सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान चुरा ले गये. जिनकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

Also Read: मीडिया पर बरसे मंत्री इरफान अंसारी, बोले- मेरी बातों को तोड़ा-मरोड़ा गया, SIR पर कह दी बड़ी बात

पुलिस कर रही है मामले की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ रंजीत लकड़ा मौके पर पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को निर्देश दे दिये गये हैं.

Also Read: SIR पर बौखलाहट क्यों? मंत्री इरफान अंसारी पर भड़के पूर्व CM चंपाई सोरेन, सरकार से कर डाली बड़ी मांग

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें