15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एचइसी को बड़ा झटका! 75 करोड़ का दो बड़ा वर्कआर्डर हुआ कैंसिल

HEC: गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे एचइसी को एक और बड़ा झटका लगा है. कंपनी को पूर्व में मिले दो बड़े वर्कआर्डर कैंसिल हो गये है. आकांक्षा कंपनी ने लगभग 50 करोड़ रुपये का और इसरो ने लगभग 25 करोड़ का वर्कआर्डर वापस ले लिया है.

HEC: गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे एचइसी (हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन) की स्थिति दिनोंदिन और भी अधिक खराब होती जा रही है. एचइसी को पूर्व में मिले लगभग 75 करोड़ रुपये के दो बड़े वर्कआर्डर कंपनियों ने वापस ले लिया है. इस संबंध में एचइसी के अधिकारी ने बताया कि आकांक्षा (रक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनी) ने एचइसी को पूर्व में दिये लगभग 50 करोड़ रुपये का और इसरो ने लगभग 25 करोड़ का वर्कआर्डर वापस ले लिया है.

कंपनी के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट

एचइसी के अधिकारी ने बताया कि गंभीर आर्थिक संकट के कारण उत्पादन की रफ्तार काफी धीमी है. इस कारण कंपनियों से मिले वर्कआर्डर समय पर पूरा नहीं हो रहा है. कई बार इसको लेकर प्रबंधन स्तर पर वार्ता भी हुई है. वहीं पिछले 43 दिनों से सप्लाई कर्मियों के आंदोलन के कारण भी उत्पादन पर असर पड़ा है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कंपनी के पास एक हजार करोड़ का वर्कआर्डर

मालूम हो कि एचइसी सेल, भेल, कोल इंडिया सहित अन्य कंपनियों के लिए उपकरण बनाता है. एचइसी के पास वर्तमान में लगभग एक हजार करोड़ का वर्कआर्डर है. वहीं आकांक्षा व इसरो से वर्कआर्डर वापस लिये जाने के सवाल पर प्रबंधन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

इसे भी पढ़ें

Crime News: खुद को पुलिस बताकर दिया झांसा, नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म, दोनों आरोपियों को पलामू पुलिस ने दबोचा

पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प, दर्जनों घायल, बड़कागांव पुलिस छावनी में तब्दील

Independence Day 2025: आज भी गुमला की वादियों में गूंजती हैं आजादी के दीवाने बख्तर साय और मुंडल सिंह की वीरता की कहानियां

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel