HEC: गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे एचइसी (हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन) की स्थिति दिनोंदिन और भी अधिक खराब होती जा रही है. एचइसी को पूर्व में मिले लगभग 75 करोड़ रुपये के दो बड़े वर्कआर्डर कंपनियों ने वापस ले लिया है. इस संबंध में एचइसी के अधिकारी ने बताया कि आकांक्षा (रक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनी) ने एचइसी को पूर्व में दिये लगभग 50 करोड़ रुपये का और इसरो ने लगभग 25 करोड़ का वर्कआर्डर वापस ले लिया है.
कंपनी के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट
एचइसी के अधिकारी ने बताया कि गंभीर आर्थिक संकट के कारण उत्पादन की रफ्तार काफी धीमी है. इस कारण कंपनियों से मिले वर्कआर्डर समय पर पूरा नहीं हो रहा है. कई बार इसको लेकर प्रबंधन स्तर पर वार्ता भी हुई है. वहीं पिछले 43 दिनों से सप्लाई कर्मियों के आंदोलन के कारण भी उत्पादन पर असर पड़ा है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
कंपनी के पास एक हजार करोड़ का वर्कआर्डर
मालूम हो कि एचइसी सेल, भेल, कोल इंडिया सहित अन्य कंपनियों के लिए उपकरण बनाता है. एचइसी के पास वर्तमान में लगभग एक हजार करोड़ का वर्कआर्डर है. वहीं आकांक्षा व इसरो से वर्कआर्डर वापस लिये जाने के सवाल पर प्रबंधन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
इसे भी पढ़ें
पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प, दर्जनों घायल, बड़कागांव पुलिस छावनी में तब्दील

