Crime News: मेदिनीनगर (पलामू)-डाल्टनगंज स्टेशन से सोमवार की देर रात एक नाबालिग को दो युवक जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए. आरोपी उसे चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में सुनसान जगह पर ले गए और नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी सुमित कुमार सोनी उसे मोटरसाइकिल से कहीं और ले जा रहा था. तभी सादिक चौक से आगे नावाटोली चौक पर पुलिस को देखकर लड़की मोटरसाइकिल से कूद गयी और शोर मचाने लगी. पुलिस ने तुरंत सुमित कुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया. मोटरसाइकिल से कूदने के कारण नाबालिग के पैर और हाथ में मामूली चोट आयी है. सुमित की निशानदेही पर दूसरे आरोपी सोनू कुमार को पुलिस ने सेमरटांड़ से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने नाबालिग से मोबाइल और कैश छीन लिया था.
कैसे दिया घटना को अंजाम?
पलामू जिले के पाटन प्रखंड के दो गांवों से दो नाबालिग लड़कियां पंजाब अपने परिवार के पास जाने के लिए डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन आयी थीं. स्टेशन के बाहर चौक पर बनी चाय दुकान के पास वे दोनों खड़ी थीं. तभी मोटरसाइकिल से आरोपी सुमित और सोनू वहां पहुंचे. दोनों ने खुद को पुलिस बताया. जबरदस्ती थाना ले जाने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठा लिया. बैठने के बाद दूसरी नाबालिग लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद आसपास के लोग वहां जमा हो गए. तभी किसी ने 112 नंबर पर फोन कर दिया. इसके कारण पूरे शहर में पुलिस चौकस हो गयी. हर चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी. इसी क्रम में आरोपी जब नाबालिग को लेकर लौट रहा था. तभी नाबालिग ने पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल से नीचे कूद गयी.
पुलिस की तत्परता से दोनों आरोपी अरेस्ट
शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक घंटे अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी पर पोक्सो एक्ट और बीएनएस की धारा 70 क्लोज दो लगाया गया है. आरोपियों को मेडिकल चेकअप कराने के बाद जेल भेज दिया गया.

