19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News: खुद को पुलिस बताकर दिया झांसा, नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म, दोनों आरोपियों को पलामू पुलिस ने दबोचा

Crime News: पलामू की दो नाबालिग लड़कियां अपने परिवार के पास पंजाब जाने के लिए डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची थीं. वे चाय की दुकान पर खड़ी थीं. तभी दो युवक पहुंचे और खुद को पुलिस बताकर थाने ले जाने के बहाने उन्हें जबरन बाइक पर बिठाकर चलते बने. एक लड़की के शोर मचाने और 112 पर कॉल करने पर पुलिस चौकस हो गयी. हालांकि सुनसान जगह पर ले जाकर दोनों आरोपियों ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया. कहीं और ले जाने के दौरान वह दबोचा गया. दूसरा आरोपी भी अरेस्ट हो गया है.

Crime News: मेदिनीनगर (पलामू)-डाल्टनगंज स्टेशन से सोमवार की देर रात एक नाबालिग को दो युवक जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए. आरोपी उसे चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में सुनसान जगह पर ले गए और नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी सुमित कुमार सोनी उसे मोटरसाइकिल से कहीं और ले जा रहा था. तभी सादिक चौक से आगे नावाटोली चौक पर पुलिस को देखकर लड़की मोटरसाइकिल से कूद गयी और शोर मचाने लगी. पुलिस ने तुरंत सुमित कुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया. मोटरसाइकिल से कूदने के कारण नाबालिग के पैर और हाथ में मामूली चोट आयी है. सुमित की निशानदेही पर दूसरे आरोपी सोनू कुमार को पुलिस ने सेमरटांड़ से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने नाबालिग से मोबाइल और कैश छीन लिया था.

कैसे दिया घटना को अंजाम?


पलामू जिले के पाटन प्रखंड के दो गांवों से दो नाबालिग लड़कियां पंजाब अपने परिवार के पास जाने के लिए डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन आयी थीं. स्टेशन के बाहर चौक पर बनी चाय दुकान के पास वे दोनों खड़ी थीं. तभी मोटरसाइकिल से आरोपी सुमित और सोनू वहां पहुंचे. दोनों ने खुद को पुलिस बताया. जबरदस्ती थाना ले जाने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठा लिया. बैठने के बाद दूसरी नाबालिग लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद आसपास के लोग वहां जमा हो गए. तभी किसी ने 112 नंबर पर फोन कर दिया. इसके कारण पूरे शहर में पुलिस चौकस हो गयी. हर चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी. इसी क्रम में आरोपी जब नाबालिग को लेकर लौट रहा था. तभी नाबालिग ने पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल से नीचे कूद गयी.

पुलिस की तत्परता से दोनों आरोपी अरेस्ट


शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक घंटे अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी पर पोक्सो एक्ट और बीएनएस की धारा 70 क्लोज दो लगाया गया है. आरोपियों को मेडिकल चेकअप कराने के बाद जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav In Nemra: अखिलेश यादव पहुंचे नेमरा, दिशोम गुरु को दी श्रद्धांजलि, हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन से बात कर हुए भावुक

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel