19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश, 21 पशुओं की डूबने से मौत

गो पालकों को 18 लाख का नुकसान, छीन गयी रोजी रोटी

गो पालकों को 18 लाख का नुकसान, छीन गयी रोजी रोटी, बारिश में परिवार संग सुरक्षित स्थान पर चले गये थे गो पालक प्रतिनिधि, मेसरा, दो दिनों की भारी बारिश के कारण डुमरदगा पंचायत स्थित महावीर नगर के पांच गो पालकों की 17 दुधारू गायें व भैंस की मौत पानी में डूबने से हो गयी. जबकि पानी में दो बाछा बह गये. पानी में डूबने से एक बाछा व एक बाछी की मौत हो गयी. गो पालकों को अनुमान के अनुसार लगभग 18 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार महेश सिंह की दो गाय, एक बाछी व एक बाछा की मौत हो गयी. राम विष्णु यादव की चार गाय, दो भैंस, विद्यानंद सिंह की तीन गाय, दो भैंस, एक माह का एक बाछा, एक छह माह का बाछा के बह जाने से मौत हो गयी. नरेश सिंह की दो गाय, एक भैंस व उदय चंद्र की दो माह की बाछी की मौत गयी. सभी मवेशियों का पोस्टमार्टम डॉ शशिभूषण सिन्हा, ललन कुमार वैद्य, बृजमोहन झा, देवेंद्र सिंह की देखरेख में किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार लोयोला स्कूल के पीछे उक्त स्थान पर सभी गो पालक अपने परिवार व मवेशियों के साथ रहते थे. उक्त गो पालक दूध बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण किया करते थे. भारी बारिश होने पर गो पालक परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले गये, परंतु मवेशी वहीं रह गये. सूचना मिलने पर खेलगांव थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह व पूर्व मुखिया जुगनू मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे. पूर्व मुखिया ने उच्चाधिकारियों से बात कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें