23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heat Wave: झारखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप, 8 जिलों में 16 मई तक चलेंगी गर्म हवाएं, 74,500 ट्यूबवेल खराब

Heat Wave: संताल परगना और कोल्हान में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. पाकुड़, गोड्डा और सरायकेला का उच्चतम तापमान 41.6 डिग्री पहुंच गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि राज्य के देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, धनबाद और गिरिडीह में 16 मई तक गर्म हवाएं चल सकती हैं.

Heat Wave in Jharkhand: झारखंड के संताल परगना में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. पाकुड़ और गोड्डा जिले का उच्चतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. कोल्हान के सरायकेला-खरसावां जिले का भी अधिकतम पारा 41.6 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी रांची समेत राज्य के दक्षिणी और मध्य भागों में गरज के साथ बारिश और बूंदाबांदी हुई. रांची के मांडर में 12.8 मिलीमीटर वर्षा हुई. बोकारो थर्मल में 10.4 मिलीमीटर वर्षा हुई.

देवघर समेत 8 जिलों में चलेंगी गर्म हवाएं

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि झारखंड के उत्तर-पूर्वी भाग खासकर संताल परगना के जिलों में रविवार को गर्म और उमस भरा मौसम रहा. दक्षिणी और मध्य हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि राज्य के देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, धनबाद और गिरिडीह में 16 मई तक गर्म हवाएं चल सकती हैं.

पाकुड़, गोड्डा और सरायकेला का तापमान 41.6 डिग्री

रविवार को पाकुड़, गोड्डा और सरायकेला झारखंड का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, जमशेदपुर और डालटनगंज में तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

259 करोड़ रुपए से होगी खराब ट्यूबवेल की मरम्मत

भीषण गर्मी की वजह से झारखंड में करीब 74,500 ट्यूबवेल खराब हो गये हैं. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा है कि खराब ट्यूबवेल की मरम्मत के लिए 259 करोड़ रुपए तय किये गये हैं. उन्होंने कहा, ‘पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बताया कि एक अप्रैल तक लगभग 74,500 ट्यूबवेल खराब थे.’

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 11 मई को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, अपने शहर का यहां देखें रेट

झारखंड में डीजीपी के मुद्दे पर राजनीति गरमायी, बाबूलाल मरांडी और विनोद पांडेय में वार-पलटवार

सैलानियों का स्वर्ग बनता झारखंड, हर साल आ रहे 3.5 करोड़ पर्यटक, ये जगहें हैं खास

Bokaro News: फुसरो शहर में स्थायी बस स्टैंड नहीं, नीलामी से लाखों कमाता है नगर परिषद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel