रांची. द्वितीय जेपीएससी घोटाला मामले में चार्जशीटेड तीन आरोपी शिशिर कुमार सिंह, विकास कुमार पांडे और अरविंद कुमार सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को सीबीआइ की विशेष न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई हुई. विकाश कुमार पांडे और अरविंद कुमार सिंह की याचिका पर अगली सुनवाई 11 अप्रैल को जबकि शिशिर कुमार सिंह की याचिका पर अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी. मामले में अबतक चार आरोपियों ने याचिका दाखिल कर अदालत से अग्रिम जमानत की गुहार लगायी है. वहीं सीबीआइ की दाखिल चार्जशीट पर सीबीआइ की विशेष अदालत संज्ञान लेकर आरोपियों को समन जारी कर चुकी है. अदालत ने सभी चार्जशीटेड आरोपियों की कोर्ट में पेशी के लिए 15 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है