इटकी.
हरियाणा पुलिस ने साइबर फ्रॉड मामले में इटकी से दो अभियुक्त को सोमवार को अल सुबह गिरफ्तार कर करनाल ले गयी. हरियाणा व इटकी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर मो सलीमुद्दीन उर्फ सलीम एलआइसी को मौसीबाड़ी स्थित घर से और मो सकेब को मदरसा मोहल्ला स्थित उसके मकान से गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार मामला करनाल साइबर थाना कांड संख्या 135/25, दिनांक 1 सितंबर 2025 से जुड़ा है. जिसमें करीब 59 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड का आरोप है. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी कई फर्जी कॉरपोरेट अकाउंट बनाकर देशभर के विभिन्न हिस्सों से मोटी रकम मंगवाते थे. बाद में वह रकम गिरोह के अन्य सदस्यों के बीच बांटी जाती थी. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है. पुलिस अन्य सदस्यों की तलाश और लेन-देन की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

