प्रतिनिधि, खलारी.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीरनगर ऊपर टोला में अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो गयी. परीक्षा यूकेजी से लेकर आठवीं तक हो रही है. परीक्षा को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सीमा कुमारी ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से पूछताछ की तथा उपस्थिति रजिस्टर, शिक्षकों व रसोइयों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन (एमडीएम), पोषण वाटिका, स्वच्छता और विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा कर संतोष जताया. विद्यालय में कुल 244 नामांकित बच्चों में से 210 की उपस्थिति देखकर उन्होंने शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस पर प्रधानाचार्य रंथू साहू ने बताया कि शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए विशेष प्रयास कार्यक्रम चलाया जा रहा है और अभिभावकों व बच्चों से लगातार संपर्क बनाये रखा जा रहा है. उम्मीद है कि 30 अगस्त और एक सितंबर को होनेवाली परीक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति और बढ़ेगी. परीक्षा को सफल बनाने में सहायक शिक्षक राजेश कुमार साहू, अरुणा उरांव सहित बाल सांसद मंत्रियों का योगदान सराहनीय रहा.प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, उपस्थिति बढ़ाने के दिये निर्देश
29 खलारी 02 , निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सीमा कुमारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

