15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार रांची पहुंचे, CAA के खिलाफ सभा को करेंगे संबोधित

Ranchi में कन्हैया के कार्यक्रम को प्रशासन ने सशर्त अनुमति दी

रांची : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार रांची पहुंच गये हैं. संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ झारखंड की राजधानी रांची के कडरू में चल रहे विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने आये हैं. शुक्रवार की शाम को वह यहां प्रदर्शन कर रही महिलाओं को संबोधित करेंगे.

कडरू के ईदगाह मैदान में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) एवं प्रस्तावित राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (NPR) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) के विरोध में 40 दिन से प्रदर्शन चल रहा है. कन्हैया कुमार शाम 6 बजे से 7:30 बजे के बीच यहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे.

रांची जिला प्रशासन ने कन्हैया कुमार को सशर्त कार्यक्रम की अनुमति दी है. इसके पहले प्रशासन ने कन्हैया के कार्यक्रम को अनुमति देने से इन्कार कर दिया था. लेकिन, शुक्रवार को इस कार्यक्रम को कुछ शर्तों के साथ अनुमति प्रदान कर दी. प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि इस कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था एवं यातायात-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. साथ ही आम लोगों को भी इस कार्यक्रम की वजह से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

प्रशासन ने जो शर्तें लगायी हैं, उसके मुताबिक, कार्यक्रम करने से पहले इस जगह पर अपने आयोजन की अनुमति जमीन मालिक से लेनी होगी. जुलूस या रैली का आयोजन नहीं किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान सड़क पर गाड़ियां खड़ी करने की भी अनुमति नहीं होगी. प्रशासन ने आयोजकों से कहा है कि कार्यक्रम तय समय सीमा के अंदर खत्म हो जाना चाहिए. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की व्यवस्था भी आयोजकों को ही करना होगा. इस दौरान आयोजन स्थल पर जो स्वयंसेवक रहेंगे, उसकी पूरी सूची पुलिस और प्रशासन को देनी होगी.

प्रशासन ने आयोजकों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार से किसी की भी धार्मिक भावना को आहत करने की कोशिश नहीं होगी. न ही कार्यक्रम के दौरान भड़काव एवं अश्लील कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन, पेजल, बिजली एवं सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था आयोजकों को ही करनी होगी.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel