20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ने बताया, क्यू कांप्लेक्स निर्माण की फाइल सीएम के पास भेजी गयी है

मामला तीन चरण में होनेवाले क्यू कांप्लेक्स के निर्माण का

वरीय संवाददाता, रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास क्यू कांप्लेक्स के शीघ्र निर्माण के मामले में दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने राज्य सरकार का पक्ष सुनने के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की. इससे पहले सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि पर्यटन विभाग ने अपनी सहमति दे दी है. फाइल मुख्यमंत्री के पास अनुमोदन के लिए भेजी गयी है. सरकार की ओर से समय देने का आग्रह किया गया. वहीं प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता शिवानी जालूका ने पैरवी की. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अवमानना याचिका दायर की है. उन्होंने कहा है कि हाइकोर्ट की खंडपीठ ने उनकी जनहित याचिका पर 12 दिसंबर 2023 को क्यू कांप्लेक्स के जल्द निर्माण करने का फैसला सुनाया था. खंडपीठ ने कहा था कि नवयुग कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत क्यू कांप्लेक्स के फेज-दो के निर्माण के लिए 120 करोड़ रुपये देने का जो प्रस्ताव दिया है, राज्य सरकार उसे स्वीकार करे. उक्त राशि से क्यू कांप्लेक्स के फेज-दो का निर्माण कार्य शुरू किया जाये. बाबा बैद्यनाथ मंदिर के क्यू कांप्लेक्स योजना को वर्ष 2011 में तीन फेज में निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. क्यू कांप्लेक्स के पहले फेज का निर्माण पूरा हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें