37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मिटकॉन मेगा स्किल में रोजगार मेला का आयोजन, 118 लोगों का हुआ चयन

Employment Fair In Ranchi: मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत मिटकॉन मेगा स्किल द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें 118 का चयन और 70 शॉटलिस्टेड हुए. रोजगार मेला काम के इच्छुक लोगों को एक मंच पर लाने का काम करती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : मिटकॉन मेगा स्किल द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना प्रशिक्षण के तहत एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 4 अप्रैल को संस्थान के परिसर में हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों के पारंपरिक स्वागत गीत और नृत्य के साथ सभी मेहमानों का स्वागत किया गया. इसके बाद जेएडीएमएस के चंद्रशेखर, विवेक और अमित विजय द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद सभी नियोजकों ने बारी-बारी से अपने रिक्तियों का विस्तृत जानकारी साझा की.

9 नियोजकों ने रोजगार मेले में लिया हिस्सा

रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के 9 नियोजकों और नियोजक प्रतिनिधियों ने कुल 760 रिक्तियों के साथ मेले में भाग लिया गया. इसमें लगभग 200 आवेदक/आवेदिकाएं सम्मिलित हुए. जिसमें कुल 118 चयनित और 70 शॉटलिस्टेड हुए. रोजगार मेला का आयोजन नियोजक और रोजगार के इच्छुक आवेदक/आवेदिकाओं को एक प्लेटफॉम पर लाने का काम करती है. जिसमें आवेदक अपनी इच्छा के अनुसार नियोजक द्वारा दी जानी वाली सभी सुविधाओं और सेवा शर्तों की जानकारी प्राप्त करते हुए इसमें शामिल होते हैं.

Also Read: चुआड़ विद्रोह की कहानी: कौन हैं रघुनाथ महतो? जिसे लेकर भिड़ जाते हैं दो समुदाय के लोग

कौन कौन लोग कार्यक्रम में हुए शामिल

रोजगार मेले में रांची के परियोजना सहायक अमित कुमार विजय के साथ जेएसडीएमएस की वर्षा, मिटकॉन मेगा स्किल से पीयूष प्रियम, राजू कुमार, रूपा रेमी, मुक्ता कुजूर, उदित कुमार, साक्षी मुखर्जी, राहुल रंजन के साथ-साथ कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel