10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News : कोतवाली थाना प्रभारी को डीआइजी ने किया निलंबित

नाबालिग छात्रा से छेड़खानी की शिकायत मिलने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप

रांची.कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल की नाबालिग छात्रा से छेड़खानी मामले में शिकायत मिलने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने के आरोप में कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा को बुधवार को निलंबित कर दिया गया. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की अनुशंसा के आधार पर यह कार्रवाई रांची रेंज के डीआइजी अनूप बिरथरे ने की. डीआइजी ने इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है. मामले में रंजीत कुमार सिन्हा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जायेगी. इसके लिए उनसे पूरे मामले में विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. जानकारी के अनुसार घटना के बाद पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया था कि नाबालिग छात्रा के साथ घटना छह दिसंबर को घटी थी. इसे लेकर स्कूल की प्रधानाध्यापिका की ओर से एक शिकायत सात दिसंबर को महिला थाना में की गयी थी. लेकिन महिला थाना की ओर से कोई कार्रवाई नहीं कर इसे कोतवाली थाना में भेज दिया गया था. जब कोतवाली थाना की पुलिस को आवेदन मिला. तब भी इस मामले में केस दर्ज करने या आगे की कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद जब 12 दिसंबर को इस मामले में एक संगठन की ओर से आवेदन कोतवाली थाना की पुलिस को मिला. तब भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. घटना में पुलिस की बात सामने आने पर रांची रेंज के जोनल आइजी अखिलेश झा ने महिला थाना के दो और कोतवाली थाना के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. वहीं दूसरी ओर मंगलवार को एसएसपी ने महिला थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था. जबकि कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा को निलंबित करने की अनुशंसा रांची रेंज के डीआइजी से की गयी थी.

छेड़खानी मामले में आरोपी की तलाश में छापेमारी

रांची. सदर अस्पताल के पास बीकॉम की छात्रा से छेड़खानी करने के आरोपी की तलाश में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी की. इसके साथ ही कुछ लोगों को आरोपी का सीसीटीवी दिखाकर पूछताछ भी की. लेकिन सुराग नहीं मिल सका. आरोपी की पहचान के लिए पुलिस की जांच जारी है. पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान के लिए दूसरे स्थान पर लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है, ताकि संदिग्ध आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जा सकें.

महिला शिक्षण संस्थानों के पास से हटाया अतिक्रमण

रांची. छेड़खानी रोकने को लेकर राजधानी के महिला शिक्षण संस्थानों के आसपास लगे ठेला, खोमचा व गुमटी को हटाया गया. सिटी डीएसपी केवी रमन के नेतृत्व में सर्कुलर रोड स्थित वीमेंस कॉलेज के साइंस व आर्ट्स ब्लॉक के आसपास लगे ठेला, खोमचा तथा गुमटी सहित स्थायी अतिक्रमण को हटा दिया गया. पुरूलिया रोड स्थित संत अन्ना गर्ल्स स्कूल, उर्सुलाइन स्कूल सहित अन्य स्कूलों के पास से भी अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने में लालपुर व लोअर बाजार थाना की पुलिस शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel