21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क सुरक्षा को लेकर लिये फैसले

खलारी-पिपरवार ऑटो चालक संघ ने शुक्रवार को 13वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने की.

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी-पिपरवार ऑटो चालक संघ ने शुक्रवार को 13वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड इंटक के रांची जिलाध्यक्ष संजीव सिन्हा उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि संघ के संरक्षक राजन सिंह राजा, साबीर अंसारी, राजेश सिंह मिंटू, तनवीर आलम, इम्तियाज अंसारी, अशोक राम जावेद अंसारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में संघ की कमेटी का विस्तार किया गया. जिसमें ऑटो चालकों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. खास तौर पर खलारी प्रखंड की सड़कों पर बने अनावश्यक व खतरनाक ब्रेकरों का मुद्दा उठाया गया. सर्वसम्मति से प्रशासन से शीघ्र ही इन ब्रेकरों को हटाने की मांग करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने संघ के 13 वर्ष पूर्ण होने पर पदधारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं दीं. सभी चालकों ने आपसी सहयोग और एकजुटता के साथ संघ को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया. संचालन संजय राम व धन्यवाद ज्ञापन संघ के संरक्षक तनवीर आलम ने किया. इस अवसर पर अरविंद कुमार सिंह, जॉन पॉल, इम्तियाज अंसारी, रत्नेश कुमार गुप्ता, बिनोद प्रजापति, ए.रजा, सन्नी केशरी, बलराम साव, विवेक प्रजापति, धर्मेन्द्र चौहान, श्याम किशोर राम, अफरोज आलम, महेश कुमार, संजय कुमार साव, अनिल चौहान, रमेश प्रसाद गुप्ता, अवधेश पासवान, मनोज लोहरा, राजकुमार, रमजान अंसारी, शिवम कुमार साव, सुनील सिंह, सुनील चन्द्रवंशी सहित काफी संख्या में संघ के सदस्य उपस्थित थे.

खलारी-पिपरवार ऑटो चालक संघ ने मनाया 13वां स्थापना दिवस

29 खलारी 04:-स्थापना दिवस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व संघ के सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel