23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस के प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय

इटकी प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कक्ष में हुई.

इटकी.

इटकी प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कक्ष में हुई. जिसमें सरना धर्मकोड की मांग को लेकर 26 मई को कांग्रेस पार्टी के आहूत राजभवन के सामने धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी. साथ ही पार्टी के संगठन सृजन पर विचार-विमर्श कर कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में शामिल पूर्व मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि पूरे राज्य में कांग्रेस पार्टी को नयी ऊर्जा के साथ खड़ा करना है. इसके लिए पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक हे. उन्होंने पार्टी संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कस लेने की बात कही. साथ ही धरना-प्रदर्शन में अधिक-से-अधिक संख्या में लोगों से भाग लेने का आह्वान किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रमेश महली, फ्रासिस्का केरकेट्टा, मुदस्सिर हक, अबरार इमाम, घोमा सिंह, अंजुम जमाल, फिरोज अख्तर, अबु माज, ताहिर अंसारी, प्रभा मिंज, लखन लकड़ा, अहमद अंसारी, शिशु गोप, ताहिर अंसारी, प्रभा मिंज, लखन लकड़ा, विष्णु महली सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel