वरीय संवाददाता, रांची. बिहार के विभिन्न जिलों में दर्ज नक्सली केस में फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस ने झारखंड पुलिस से सहयोग मांगा है. इसके लिए बिहार पुलिस के एडीजी अभियान ने झारखंड पुलिस के आइजी अभियान एवी होमकर को पत्र लिखा है. साथ ही विभिन्न केस में फरार नक्सलियों के बारे में झारखंड पुलिस को रिपोर्ट उपलब्ध करायी है. रिपोर्ट में पहले नंबर पर साहदेव सोरेन का नाम है. वह हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उस पर बिहार में कुल पांच लाख रुपये का इनाम है. उस पर बिहार के विभिन्न थाना में नक्सली घटना में शामिल होने के आरोप में कुल 47 केस दर्ज हैं. इसी तरह दूसरे नंबर पर दिनेश गंझू उर्फ मनोहर गंझू का नाम शामिल है. वह लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके खिलाफ डुमरिया और इमामगंज सहित अन्य थाने में कुल 45 केस दर्ज हैं. तीसरे नंबर पर संजय यादव उर्फ गोदराम का नाम शामिल है. वह पलामू जिला के छत्तरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उस पर बिहार जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नक्सली घटना को अंजाम देने के आरोप में 30 केस दर्ज हैं. चौथे नंबर पर रंजीत गंझू का नाम शामिल है. वह लावालौंग थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके खिलाफ कुल छह नक्सली मामले दर्ज हैं. इसी तरह पांचवें नंबर पर बुधन लोहार का नाम शामिल है. वह लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उस पर बिहार के विभिन्न थानों में कुल चार केस दर्ज हैं. छठे नंबर पर राजकुमार सोरेन का नाम शामिल है. वह देवघर जिला के रोहिनी का रहने वाला है. उस पर बिहार के विभिन्न थानों में कुल तीन केस दर्ज हैं. जबकि सातवें नंबर पर अनिता का नाम शामिल है. वह गिरिडीह जिला के बुढ़े जमुआ का रहनेवाला है. उसके खिलाफ तीन केस दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है