इटकी.
इटकी के मिशन मैदान में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा शुक्रवार को विश्वविद्यालय, हाईटेक हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, स्कूल सहित अन्य संस्थान निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. पुरोहित श्रीनिवास के नेतृत्व में यूआरसी के चेयरमैन सी देवराजन, जीएम तमिलनादन, डिप्टी जीएम शिवकुमार, अजीम प्रेमजी के ब्रोटीन बौमिक व संजय पाल यजमान के रूप शामिल हुए. इससे पूर्व पूजा अनुष्ठान का शुभारंभ इटकी सीओ अनीस ने किया. एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजर नागराजन एन ने बताया कि ब्लॉक ए में स्कूल, यूनिवर्सिटी और फैकल्टी रेसीडेंस, ब्लॉक बी में स्टेडियम और बच्चों का रेसीडेंस, वहीं ब्लॉक सी में 1270 बेड का हाईटेक हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज बनेगा. निर्माण कार्य आज से ही शुरू किया जा रहा है. ज्ञात हो कि फाउंडेशन को झारखंड सरकार द्वारा 99 वर्षों के लिए स्वास्थ्य विभाग की 150 एकड़ भूमि 75% रियायत दर पर उपलब्ध कराया गया है. मौके पर थाना प्रभारी मनीष कुमार, मुस्ताक अहमद, बिनोद सिन्हा, अली हसन, देवेंद्र महतो, अफसर इमाम, अंजुम जमाल, साकेत सिंह, जिशान अली, रइस मलिक, अनुपम, शमीमा खातून सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है